प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी देखे हिंदी में - SSC NOTES PDF

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी देखे हिंदी में

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी देखे हिंदी में | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी देखे | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022 | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट  | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई  | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना  | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास  | ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी देखे हिंदी में | प्रधानमंत्री योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी देखे हिंदी में |

No.-1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट जारी हुई, पीएम ग्रामीण आवास योजना 2022 की New लिस्ट, कब जारी होगी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की नई सूची, पीएम आवास योजना में कौन फायदा ले सकता है, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी बताये-https://pmayg.nic.in

No.-2. नमस्कार दोस्तों  SSC NOTES PDF  टीम आज आपको इस आर्टिकल के द्वारा आप लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसके माध्यम से आप किस तरह से इस लिस्ट को ऑनलाइन देख पाएँगे उसके बारे में आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी।

No.-3. इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन किए थे, तथा इस लिस्ट के लिए इंतज़ार में थे, वह इस ऑफिसियल वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं- @pmayg.nic.in.

No.-4. इसका नाम पहले इंदिरा आवास योजना था। मार्च 2016 में इसका नाम बदला गया। ग्रामीण विकास मंत्रालय के हिसाब से  सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,03,01,107  घरों को स्वीकृति मिली है।

No.-7. जिन लाभार्थियों का नाम इस सूची तथा PMAY-G नई संशोधित सूची में होगा वह इस योजना का लाभ ले पाएँगे और पक्का घर बना पाएँगे और उसके लिए धनराशि प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट की खोज करने के लिए निम्नलिखित दो तरीके हैं।

No.-1. PMAY-G के लाभार्थी सूची का जो पंजीकरण है उसके संख्या द्वारा

No.-2. PMAY-G के जो लाभार्थी सूची है उसके अग्रिम खोज द्वारा

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी:

No.-1. इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के कमज़ोर वर्ग वालों को पक्का घर बनाने के लिए सरकार पैसे प्रदान कर रही है। जिनके पुराने घर हैं, उनकी भी केन्द्र सरकार पक्का घर बनाने में मदद कर रही है।

No.-2. प्लेन क्षेत्रों में अगर कोई घर बनाना चाहे तो उनके लिए 1,20,000 रूपए और अगर कोई पहाड़ी जगहों पर घर बनाना चाहे तो उनके लिए 1,30,000 रूपए की सहायता, केन्द्र सरकार कर रही है।

No.-3. सरकार द्वारा 2022 तक 1 करोड़ लोगों को पक्के घर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना के अनुसार 2011 की जनगणना के अनुसार लाभार्थियों को चुना जाएगा। इस योजना के द्वारा गरीब परिवारों को इन सब इलाकों में घर बनाने के लिए पैसे सीधे बैंक खाते में पहुँचा दिए जाएँगे।

पीएम आवास योजना में सबसे ज्यादा लाभ उठाने वाले राज्य:

No.-1. यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको उन राज्यों के नाम बता रही है, जो प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सबसे ज्यादा लाभ उठा रहे है |

No.-2. इस योजना में छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, गोआ, नई दिल्ली, हरियाणा, केरल, इत्यादि राज्यों को सबसे ज़्यादा लाभ मिला है,

No.-3. PM Kisan Mandhan प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना            प्रधानमंत्री शहरी ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी सूची एवं आवेदन

No.-4. AP Ration Card Status 2022           ऐसे चेक करे PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पैसा मिला या नहीं मिला

No.-5. इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लाभार्थी ज़्यादा मात्रा में वर्तमान हैं। जो लोग अपना पक्का घर प्राप्त करना चाहते हैं वह ऑनलाइन माध्यम से इस योजना के तहत धनराशि प्राप्ति के लिए जल्दी ही आवेदन करे।

इस योजना के अंतर्गत शहर तथा राज्य:

No.-1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में जो शहर या राज्य आते है, उनकी सूची हमारी टीम आपके साथ साझा कर रही है | आप यहाँ इस पैराग्राफ में पीएम ग्रामीण आवास योजना में आने वाले राज्यों के नाम देख सकेंगे |

No.-1. छत्तीसगढ़-1000 शहरें

No.-2. राजस्थान

No.-3. हरियाणा- 38 शहरों तथा कस्बों में 53,290 घर

No.-4. गुजरात- 45 शहरों तथा कस्बों में 15,584 घर

No.-5. उड़ीसा- 26 शहरों तथा कस्बों में 5,133 घर

No.-6. महाराष्ट्र- 13 शहरों तथा कस्बों में 12,123 घर

No.-7. केरल- 52 शहरों में 9,461 घर

No.-8. कर्नाटक- 95 शहरों में 32,656 घर

No.-9. तमिलनाडु- 65 शहरों तथा कस्बों में 40,623 घर

No.-10. जम्मू और कश्मीर- 19 शहरें

No.-11. झारखंड- 15 शहरें

No.-12. मध्य प्रदेश- 74 शहरें

No.-13. उत्तराखंड- 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र:

No.-1. यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए कौन पात्र है | या फिर इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए | उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको बता रही है |

No.-2. आयुष्मान भारत योजना 2022             PMJDY – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

No.-3. PM Kisan Samman Nidhi Yojana List          उज्जवला योजना गैस कनेक्शन

No.-4. मुख्यतः निम्नलिखित वर्ग इस स्कीम के सभी लाभ उठा सकते हैं-

No.-1. जो वर्ग आर्थिक रूप से मज़बूत न हो।

No.-2. कोई भी महिला।

No.-3. मध्यम वर्ग 1 तथा 2।

No.-4. अनुसूचित जाति एवं जनजाति।

No.-5. वह लोग जिनका आय कम हो।

No.-6. 16 से 59 साल का कोई वयस्क सदस्य नहीं हो ।

No.-7. महिला मुखिया वाले परिवार जिनमे 16 से 59 साल का कोई वयस्क सदस्य नहीं हो ।

No.-8. ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं हो।

No.-9. परिवार जिनमे कोई सदस्य निशक्त जन हो अथवा कोई भी वयस्क सदस्य शारीरिक रूप से सक्षम नहीं हो।

No.-10. भूमिहीन परिवार जो मज़दूरी करता हो।

No.-11. जिस घर की वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रूपए के भीतर हो।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विशेषताएँ:

No.-1. इस स्कीम की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

  1. क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (CLSS)

No.-1. जो इस स्कीम के लाभार्थी हैं, उन्हें CLSS होम लोन प्रदान करवाई जाएगी। CLSS के अनुसार अगर आपको होम लोन के लिए अप्लाई करना हो तो आपको अधिकतम समय 20 साल दिया जाएगा।

  1. संसाधन के रूप में भूमिका उपयोग करके उसी जगह पर झुग्गी-झोपड़ी का विकास:

No.-1. इस स्कीम का लक्ष्य भूमि को संसाधन के रूप में बस्तियों के साथ वासित करना और प्राइवेट संगठनों के साथ ऐसे जगहों के परिवारों को घर देना।

No.-2. केन्द्र सरकार घरों की कीमत तय करती है, और लाभार्थी के योगदान का फैसला संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश करता है।

  1. अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप (AHP):

No.-1. अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप, केन्द्र सरकार के तरफ से EWS परिवारों को घर खरीदने के लिए 1.5 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए प्राइवेट सेक्टर अथवा अपनी एजेंसियों के पार्टनर बना सकेंगे।

  1. लाभार्थियों का खुद के घर से किया गया निर्माण कार्य:

No.-1. PM आवास योजना का यह घटक उन EWS परिवारों की मदद करता है जो पिछले तीन घटकों का लाभ नहीं उठा सकते। इन लाभार्थियों को केन्द्र सरकार से 1.5 लाख रूपए तक की सहायता प्राप्त होगी जिसको वह घर के निमार्ण या मौजूदा घर को सुधारने में उपयोग कर पाएँगे।

PMAY स्कीम के लिए अप्लाई करने की विधि:

No.-1. लाभार्थी निम्नलिखित माध्यम से PMAY स्कीम के लिए अप्लाई कर पाएँगे-

ऑनलाइन

No.-1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ तथा अप्लाई करने के लिए उनके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

PMAY में अप्लाई करने के लिए जरूरी चीज़ें:

No.-1. आधार कार्ड

No.-2. पत्र व्यवहार का पता

No.-3. आय प्रमाण पत्र

No.-4. बैंक खाते की पासबुक

No.-5. फोटोग्राफ

No.-6. मोबाइल नंबर

PMAY की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करने की विधि:

No.-1. जो इस स्कीम के लिए पात्र हैं, निम्नलिखित चरणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम देख सकेंगे-

No.-1: ऑफिशियलवेबसाइट  पर जाएँ।

No.-2: लाभार्थीखोजें  पर क्लिक करें।

No.-3: आधार नंबर दर्ज़ करें।

No.-4: दिखाए  ऑप्शन पर क्लिक करें।

No.-5. मौजूदा होम लोन लेने वाले लोग भी इस स्कीम के लिए पात्र होते हैं, अगर वह संबंधित पात्रता मानदंड को पूरा करें तो।

No.-6. प्रधान मंत्री योजना ने किफायती हाउसिंग स्कीम देने में ज़रूरी भूमिका निभाई। इस स्कीम की भूमिका केवल हाउसिंग को सस्ता और किफायती बनाने तक ही नहीं है, बल्कि इसने रियल एस्टेट में रोज़गार के बहुत अवसर भी पैदा किए। इस स्कीम में, RERA के साथ, पूरे देश में लगभग 6.07 करोड़ रोज़गार के अवसर हुए।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के फीचर:

No.-1. इस योजना में सूचना तथा संचार तकनीक जैसी टेक्नोलॉजी की सहायता से लाभार्थी का पहचान किया जाएगा। PMAY में ये स्कीम शामिल होते हैं- आधार प्लेटफॉर्म, स्किल इंडिया, जन-धन योजना और मेक इन इंडिया.

No.-2. PMAY में सरकार मनरेगा स्कीम को शामिल करने की योजना कर रही है। केंद्र सरकार स्वच्छ भारत स्कीम और मनरेगा के अंतर्गत PMAY के जरिए शौचालाय बनाने के लिए मदद करेगी।

No.-3. इस  के लाभ पाने वाले आवेदक को अपने जिले में इंटिग्रेटेड एक्शन प्लान के अंतर्गत 90 दिन की मजदूरी मिलेगी।

No.-4. इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी को पीने के पानी की पूर्ति प्रदान की जाएगी।

No.-5. लाभार्थी को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन की व्यवस्था भी सरकार करेगी।

No.-6. लाभार्थी के घर से निकलने वाले सूखे-गीले कचरे का प्रबंधन भी सरकार द्वारा किया जाएगा।

No.-7. तीन साल में सरकार ने PMAY-G के अंतर्गत एक करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य बनया है।

No.-8. साल 2022 तक देश में इस स्कीम के अंतर्गत कुल चार करोड़ घर बनेंगे।

No.-9. अब 25 वर्ग मीटर तक के मकान इस योजना में कवर किये जाएँगे।

No.-10. सरकार ने PMAY-G के लिए कुल 60,000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है।

No.-11. इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लागत:

No.-1. इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ घरों को बनाने के लिए कुल लागत 1, 30, 075 करोड़ की है। इस लागत को केंद्र सरकार और राज्य सरकार 60:40 के आधार पर वहन करेंगे।

No.-2. जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में यह 90:10 है। इस योजना के अंतर्गत संध शासित जगहों के मामले में पूरी लागत केंद्र सरकार वहन करेगी। इस योजना के तहत कुल लागत में केंद्र सरकार का अंश 81 ,975 करोड़ रूपए का होगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की विधि:

No.-1. ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।

No.-2. होम पेज पर राइट साइड के ऊपर में Google Playका विकल्प होगा, आप इस ऑप्शन को क्लिक करें। आप जैसे ही उस ऑप्शन को क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा।

No.-3. इस पेज के माध्यम से आप AwaasApp इनस्टॉल कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ब्याज दर कैलकुलेट करने की विधि:

No.-1. देश के गरीब लोग जो अपना घर बनाना चाह रहे हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं, वह 6 लाख रुपए का लोन सालाना 6 फीसदी तक ब्याज दर पर ले सकेंगे। और यदि आपको घर बनाने के लिए और पैसों की ज़रूरत हो तो आप अतिरिक्त रकम पर आम ब्याज दर का लोन ले पाएँगे।

No.-2. PMVVY Scheme in Hindi– Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana                Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

No.-3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना           प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना

No.-4. जो लोग होम लोन की रकम और ब्याज दर की गणना करना चाहते हो वह ब्याज दर के हिसाब से ऑनलाइन वेबसाइट पर मासिक किस्त की गणना कर पाएँगे।

PM Awas Yojana News

No.-1. पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।

No.-2. पेज पर आपको Subsidy Calculator का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद यहां आपको लोन की रकम, लोन का समय काल, ब्याज दर ईत्यादि देने पर सब्सिडी की रकम के बारे में पता चलेगा।

SECC Family Member Details देखने की विधि:

No.-1. पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।

No.-2. इस होम पेज पर आपको Stakeholders का विकल्प दिखेगा, जिसमें से आपको SECC Family Member Details का जो ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

No.-3. इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको पहले स्टेट का चयन करना पड़ेगा तथा उसके बाद PMAYID भरना पड़ेगा।

No.-4. इसके बाद Get Family Member Details का जो ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के आप आसानी से मेंबर डिटेल्स प्राप्त कर पाएँगे।

भुगतान की स्थिति जाँचने की विधि:

No.-1. पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।

No.-2. इस पेज पर जो Awaassoft का विकल्प है वो दिखेगा, वहाँ पर जो ऑप्शन होगा उसमे से आपको FTO Trackingके विकल्प का चयन करना होगा। चयन कर लेने के बाद  आपके स्क्रीन के ऊपर अगला पेज खुल कर आ जाएगा।

No.-3. इस पेज पर आपको FTO Password अथवा PFMS ID भरनी पड़ेगी, फिर कैप्चा कोड डालने के लिए कहा जाएगा आपको, उसे डालने के बाद सबमिट बटन दिखाई देगा आपको, वहाँ क्लिक करें।

PMAY 2020 के बारे में ज़रूरी तथ्य:

No.-1. योजना का नाम =      प्रधानमंत्री आवास योजना

No.-2. शुरू की गई =      पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा

No.-3. लॉन्च की तारीक =               22 जून 2015

No.-4. लाभार्थी   =           देश के गरीब लोग

No.-5. उद्देश्य =                पक्का घर प्रदान करना

No.-6. PMAY चरण 1 का समय काल  =     अप्रैल 2015-मार्च 2017

No.-7. PMAY चरण 2 का समय काल  =     अप्रैल 2017-मार्च 2019

No.-8. PMAY चरण 3 का समय काल =       2022

No.-9. आवेदन की प्रक्रिया =          ऑनलाइन

No.-10. ऑफिसियल वेबसाइट = https://pmaymis.gov.in/

PMAY योजना के लिए आवेदन करने के लिए अवयव:

No.-1. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे, पहला Benefits under 3 components तथा दूसरा Slum Dwellers।

Benefits Under 3 Components:

No.-1. देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्ग को केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत Benefits under 3 components में रखा गया है। ऐसे सभी लोग जो उपरोक्त आय वर्ग को पूरा करते हो वही प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के वक्त Benefits under 3 components विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद वही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

Slum Dwellers:

No.-1. देश के पिछड़े क्षेत्र जहाँ की 70 से 80% तक आबादी झुग्गी झोपड़ियों में रहती है और उनके पास जीवन यापन के सभी साधन तक नहीं हैं, ऐसे लोग प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए Slum Dwellers विकल्प का चुनाव कर पाएँगे।

PMAY की सब्सिडी:

No.-1. यदि आप क्रेडिट लिंक्ड की सब्सिडी 6.5 फीसदी में लेना चाहते हैं तो आपको 6,00,000 धनराशि का लोन लेना होगा।

No.-2. यदि आप 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 9,00,000 धनराशि का लोन लेना होगा तथा आपकी वार्षिक आय 12 लाख रुपए तक की होनी चाहिए।

No.-3. यदि आप 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 12,00,000 धनराशि का लोन लेना होगा तथा आपकी वार्षिक आय 18 लाख रुपए तक की होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई अपडेट:

No.-1. लॉक डाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर जो प्रभाव पङा है, उसको सुधारने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की दूसरी किश्त की घोषणा देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा की गई। दूसरी किश्त में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के प्रवासी मजदूरों और शहरी गरीबों को राहत दी जाएगी।

No.-2. वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजनाके तहत देश के जो प्रवासी मजदूर और गरीब लोग रोजगार के लिए दूसरे किसी शहर में जा रहे हैं उनके लिए सरकार किराये के घर तैयार करेगा जो उनको सस्ते किराये पर उपलब्ध कराये जाएँगे।

No.-3.  ताकि वे प्रवासी मजदूर कम किराया खर्च करके शहर में रह सकें। इसयोजनाके तहत जो उद्योगपति अपनी जमीन पर ऐसे घर बनाएंगे, उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा। राज्य सरकारों के साथ मिलकर भी इस काम को किया जाएगा।

No.-4. उम्मीद है आपको हमारी सारी जानकारी पसंद आई होगी। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर के ज़रूर बताएँ। और आगे की जानकारी के लिए हमारे पेज के साथ जुड़े रहें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पुछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न:

No.-1. आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

No.-1. आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट  https://pmaymis.gov.in/  है।

No.-2. इस योजना का समय काल कितना है?

No.-2. इस योजना का समय काल अप्रैल 2022 तक की है।

No.-3. इस योजना लाभार्थी कोनसे लोग होंगे?

No.-3. इस योजना की लाभार्थी देश की गरीब तथा कम आय वाली जनता होगी।

No.-4. इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

No.-4. इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करे।

No.-5. इस योजना के लिए उपयोगी ऐप का नाम क्या है?

No.-5. इस योजना के लिए उपयोगी ऐप का नाम AwaasApp है।

No.-6. 25 thoughts on “प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना नई लिस्ट 2022-योजना की जानकारी देखे हिंदी में”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.अपोलो किस देश के प्राचीन देवता है?

(a) फ्रांस

(b) मिस्र

(c) यूनान

(d) जर्मनी

Ans   (c) यूनान

Que.-2.’दीपशिखा’ के रचनाकार कौन है?

(a) दिनकर

(b) जयशंकर प्रसाद

(c) निराला

(d) महादेवी वर्मा

Ans   (d) महादेवी वर्मा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top