उत्तराखंड के वन क्षेत्र, वन आच्छादित क्षेत्र, वन नीतियाँ - SSC NOTES PDF

उत्तराखंड के वन क्षेत्र, वन आच्छादित क्षेत्र, वन नीतियाँ

उत्तराखंड के वन क्षेत्र, वनों के प्रकार, वन आच्छादित क्षेत्र, वन नीतियाँ : उत्तराखंड वन सांख्यिकी (Uttarakhand Forest Statistics) के अनुसार उत्तराखंड राज्य में रिकॉर्डेड वन का कुल क्षेत्रफल 37999.60 वर्ग किलोमीटर है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 71.05 % है।

No.-1. जिसमे से वन विभाग के अधीन 25,863.18 वर्ग किमी. व वन पंचायतों के अधीन 12,089 वर्ग किमी. है, आकड़ों के अनुसार उत्तराखंड के वनों को निम्न 3 भागो में बाँटा गया हैं :-

No.-1. आरक्षित वन (Reserved forests) – 24,65 वर्ग किमी.

No.-2. संरक्षित वन (Protected Forests) – 614 वर्ग किमी.

No.-3. अवर्गीकृत वन (Unclassified forest) – 917 वर्ग किमी.

No.-4. राष्ट्रीय वन नीति (National Forest Policy) 1998 के अनुसार देश की कुल क्षेत्रफल के 33% भाग पर वन होने आवश्यक है, जिसमें पर्वतीय क्षेत्र में कम से कम 60% और मैदानी क्षेत्रों में कम से कम 25% वन होने आवश्यक है।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

उत्तराखंड वन क्षेत्र

उत्तराखंड वन सांख्यिकी 2015 के अनुसार प्रबंध की दृष्टि से वन क्षेत्रों का जनपदानुसार विवरण (हेक्टेयर में) :-

जनपदआरक्षित वनसंरक्षित वनअवर्गीकृत वननिजी वनकुल वन
बागेश्वर68,925.700107.62038,782.9241,10,159.576
अल्मोड़ा78,399.930119.6102,955.7352,36,184.110
पिथौरागढ़75,583.1601,44,451.002,77,175.0905,40,149.775
चम्पावत73,420.750117.16631,232.7811,32,337.501
नैनीताल2,56,643.516800.6701.00028,067.7892,98,235.946
उधमसिंह नगर92,852.250863.370121.40093,837.020
रुद्रप्रयाग1,27,778.26020701.5851,80,365.292
चमोली2,81,719.8501,88,355.1805,06,100.261
टिहरी2,31,517.4000.07013,180.0003,21,563.920
उत्तरकांशी6,95,478.7909.9822.6297,264.5187,21,664.103
हरिद्वार66,394.5502,123.0003,913.15072,430.700
पौढ़ी गढ़वाल2,30,907.3501775.90019.13052814.0233,85,094.246
देहरादून1,46,846.3504,288.4601,138.95115,357.7112,01,830.072

भारतीय वन सर्वेक्षण के द्वारा सेटेलाइट इमेजरी के विशलेषण के अनुसार वन आच्छादित क्षेत्र का विवरण (2013)

जनपदवन क्षेत्र (वर्ग किमी.)वन क्षेत्र % में
बागेश्वर2,24661.49
अल्मोड़ा3,13950.24
पिथौरागढ़7,09029.62
चम्पावत1,76667.21
नैनीताल4,25172.31
उधमसिंह नगर2,54224.48
रुद्रप्रयाग1,98456.96
चमोली8,03033.56
टिहरी3,64258.98
उत्तरकांशी8,01639.23
हरिद्वार2,36026.06
पौढ़ी गढ़वाल5,32961.76
देहरादून3,08852.14

No.-1. क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे ज्यादा वन क्षेत्र वाले ज़िले क्रमशः घटते क्रम में :- चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौढ़ी गढ़वाल, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा, देहरादून, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चम्पावत

No.-2. ज़िले के क्षेत्रफल के अनुपात की दृष्टि से सबसे ज्यादा वन क्षेत्र वाले ज़िले क्रमशः घटते क्रम में :– नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, टिहरी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, हरिद्वार, उधमसिंह नगर

ऊँचाई के क्रम में वनों का प्रतिशत

No.-1. ऊंचाई के बढने के साथ-साथ वनों का कुल क्षेत्रफल बढ़ता है  फिर एक निश्तिच ऊंचाई के बाद पुन: घटने लगता है।

No.-2. 300 मीटर से नीचे ऊंचाई वाले भागों में वनों का प्रतिशत 12.8 है।

No.-3. 300-600 मीटर के मध्य 12.3% है ।

No.-4. 600-1200 मीटर वाले क्षेत्रों में 16.3% है ।

No.-5. 1200- 1800 मीटर की ऊँचाइयों वाले क्षेत्रों में 22.3% है ।

No.-6. 1800- 3000 मीटर की ऊँचाइयों वाले क्षेत्रों में सर्वाधिक वन 28.8% हैं ।

No.-7. 3000 मीटर से अधिक ऊँचाइयों वाले क्षेत्रों पर केवल 7.5% हैं ।

 विधिक दृष्टि से वन

No.-1. Legal terms of Forest

No.-2.  नियंत्रण/प्रबन्ध की दृष्टि से वन क्षेत्र का वर्गीकरण

No.-3. The classification of Forest Area

उत्तराखंड की वन नीतियाँ

No.-1. सन् 1865 में वनों से संबंधित भारत का पहला कानून भारतीय वन अधिनियम (Indian Forest Act) पास किया गया। इस अधिनियम के बाद वनों की अंधाधुन्ध कटाई में कमी आयी । इसके बाद 1884 में वनों के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए वन विभाग कार्य योजना लागू किया गया।

No.-2. स्वतंत्रता के बाद 1948 में केन्द्रीय वानिकी परिषद (Central Forestry Council) की स्थापना हुई तथा वनों के संरक्षण, विस्तार, रखरखाव लाभों के प्रति लोगो में जागरूकता लाने के लिए 1950 से देश भर में वन महोत्सवों के आयोजन शुरु किए गये।

No.-3. वनों के संरक्षण, विकास एवं प्रशासन को नये सिरे से चलाने के लिए 1952 में नई राष्ट्रीय वन नीति (National Forest Policy) बनायीं गई और कुछ परिवर्तन के साथ 1998 में संशोधित राष्ट्रिय वन नीति (Revised National Forest Policy) बनाईं गई।

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.शेरशाह का मकबरा कहाँ है?

(a) दिल्ली

(b) दौलताबाद

(c) सासाराम

(d) आगरा

Ans : (c) सासाराम

Que.-2.योग दर्शन के प्रतिपादक कौन थे?

(a) कपिल मुनो

(b) पतंजलि

(c) भद्रबाहु

(d) शंकराचार्य

Ans : (b) पतंजलि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top