इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन- स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा फायदा | - SSC NOTES PDF

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन- स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा फायदा |

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन- स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा फायदा | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन- स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा  | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन | स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा फायदा | क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन- स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा फायदा | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त  डर को मिलेगा फायदा | इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन- स्ट्रीट वेंडर  फायदा |

No.-1. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन, राजस्थान सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर को व्यवसाय के लिए पचास हजार रूपये का ब्याजमुक्त त्रृण दिया जाएगा |

No.-2. राजस्थान में चलने वाली योजनाओं की जानकारी देखे-http://www.dipr.rajasthan.gov.in/

No.-3. हमारे देश के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर योजनाओं का आरंभ किया जाता हैं, ताकि किसी तरह देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके और

No.-4. वह गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन कर सकें | हमारे देश के ऐसे बहुत से युवा हैं जो दिमागी रूप से काफी मजबूत हैं | लेकिन पैसे की कमी के कारण वह अपना कोई काम नहीं कर पाते |

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

No.-5.  अच्छी पढ़ाई लिखाई ना होने के कारण उन्हें अच्छी नौकरी भी नहीं मिल पाते इसीलिए वह बड़ी मुश्किलों से अपना जीवन गुजार पाते हैं |

No.-6. आज के समय में तो पढ़े-लिखे युवाओं का भी इतना बुरा हाल है, कि उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है, क्योंकि हमारे देश में बेरोजगारी का स्तर काफी अधिक बढ़ चुका है |जिसकी वजह से ही पढ़े-लिखे लोग खाली ही बैठे हुए हैं |

No.-7. इसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक नई योजना का आरंभ करने की घोषणा की है |

No.-8. यह योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए की जा रही है | इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के बेरोजगार युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकेंगे |

नए वित्त वर्ष की शुरुआत में की गई योजना की घोषणा

No.-1. हम सभी जानते हैं कि कुछ ही समय पहले नए वित्त वर्ष की शुरुआत की गई और इसी

No.-2. New Financial Year में Chief Minister of Rajasthan State Shri Ashok Gehlot ने Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2021 का आरंभ किया है |

No.-3.  इस योजना के माध्यम से राज्य के उन बेरोजगार युवाओं की मदद की जाएगी जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं |

indira-gandhi-urban-credit-card-scheme News

No.-1. इस योजना के तहत शहरों में स्ट्रीट वेंडर और बेरोजगार युवाओं को बिना किसी गारंटी के ₹50000 तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा |

No.-2. ताकि वह अपना खुद का व्यवसाय करके गरीबी रेखा से बाहर आ सकें |  क्योंकि ऐसे बहुत से Street Vendors और Unemployed Youth हैं

No.-3. जो अपना खुद का व्यवसाय तो करना चाहते हैं, मगर पैसों की तंगी के कारण वह अपना खुद का व्यवसाय नहीं कर पाते |

No.-4. अगर राज्य का कोई बेरोजगार या स्ट्रीट वेंडर, नाई, पलंबर, मोची, कुम्हारर, खाती आदि का व्यवसाय शुरू करना चाहता है |

No.-5.  तो वह Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2021 के तहत ₹50000 का लोन ले सकता है | यह लोन सभी बेरोजगारों को बिना ब्याज के मिलेगा लेकिन 1 साल के अंदर अंदर इस लोन को चुकाना होगा |

कैसे करना होगा आवेदन

No.-1. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राजस्थान राज्य के जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, तो वह 31 मार्च 2022 से पहले इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे |

No.-2.  इस योजना के तहत राजस्थान राज्य के लगभग 5 लाख बेरोजगार युवाओं को फायदा पहुंचाया जाएगा और सभी बेरोजगार इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं |

No.-3. Rajasthan Finance Department के द्वारा इस योजना को शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं |

इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर युवाओं को फायदा मिलेगा

No.-1. Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2021 के तहत राजस्थान राज्य के उन बेरोजगारों को फायदा मिलेगा जिनकी मासिक आय ₹15000 से कम हैं |

No.-2. अगर कोई युवा दिहाड़ी करता है, और वह ₹15000 महीना से कम कम आता है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता हैं |

No.-3. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के परिवार की मासिक आय ₹50000 से कम होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

No.-4. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं तथा स्ट्रीट वेंडर की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

No.-5. अगर किसी बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता मिलता हैं, तो वह इस योजना का लाभ उठाने का पात्र नहीं होगा l

No.-6.  यह योजना सिर्फ उन्हीं गरीब लोगों के लिए शुरू की गई है जो पैसे के कारण ना तो अपना व्यवसाय शुरू कर पाते हैं और ना ही अच्छी पढ़ाई कर पाते |

यहाँ से देखे-राजस्थान सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट

No.-1. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देखे

No.-2. 14 thoughts on “इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 50000 तक ब्याजमुक्त लोन- स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा फायदा |”

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Important MCQ’s

Que.-1.पक्षियों का महाद्वीप किसे कहा जाता है?

(a) अफ्रीका

(b) आस्ट्रेलिया

(c) उत्तरी अमेरिका

(d) दक्षिणी अमेरिका

Ans :    (d) दक्षिणी अमेरिका

Que.-2.श्रीलंका की सबसे लम्बी नदी कौन है?

(a) धौलीगंगा

(b) महाबेली गंगा

(c) पेन गंगा

(d) वेन गंगा

Ans :    (b) महाबेली गंगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top