अप्रैल करंट अफेयर्स 2019 - SSC NOTES PDF
अप्रैल करंट अफेयर्स 2019

अप्रैल करंट अफेयर्स 2019

आप सभी अच्छे से जानते है की चाहे कोई भी Competitive Exam उसमे Current Affairs बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है. आज इस पोस्ट में आपके साथ Current Affairs April 2019 in Hindi,  , Computer में save कर सकते है. We share करंट अफेयर्स 2018, current affairs in Hindi and करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2019. इस पोस्ट में हम आपको 1 अप्रैल  से लेकर 31 अप्रैल  के मध्य घटित महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी देगे जिनमे रास्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय घटनाओ को भी सामिल किया गया है उसके साथ साथ खेल जगत की भी घटनाओ को स्थान दिया गया है.

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

June 2019 Handwritten Current Affairs PDF
May 2019 Handwritten Current Affairs PDF
March 2019 Current Affairs PDF Download
Download February 2019 Current Affairs PDF
Download January 2019 Current Affairs PDF
दोस्तों हम आपको 2019 के  हर महीने की Current Affairs in Hindi PDF उपलब्ध करवायेगे. आज हम आपको April 2019 Most Important Current Affairs की हस्तलिखित पीडीऍफ़ का डाउनलोड लिंक दे रहे है.हम आपके साथ अप्रैल  माह का हिंदी करेंट अफेयर्स 2019 प्रश्नोत्तरी व हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर 2019 शेयर कर रहे है जो आपकी विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगी. अप्रैल  2019 का हिन्दी करेंट समसामयिक घटनाओ पर आधारित है. अप्रैल करंट अफेयर्स 2019.

Current Affairs April 2019 in Hindi

1 अप्रैल, 2019 को स्‍लोवाकिया की पहली महिला राष्‍ट्रपति कौन बन गई है – जुज़ाना कैपुतोवा
1 अप्रैल, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने किसे मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्‍त किया है – मनु साहनी को
एक अप्रैल, 2019 को किस पुरूष टेनिस खिलाड़ी ने ‘मियामी ओपन-2019’ का खिताब जीता – रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
1 अप्रैल, 2019 को भारतीय उपग्रह EMISAT को किस वाहन द्वारा लॉन्‍च किया गया – पीएसएलवी-C45
2 अप्रैल, 2019 को आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के एमडी और सीईओके रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – विजय चंदोक
2 अप्रैल, 2019 को को बहरीन ग्रां प्री 2019 का खिताब किसने जीता – लुईस हैमिल्‍टन ने
दो अप्रैल, 2019 को ‘सहायक तकनीक, सक्रिय भागीदारी’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व ऑटिज्‍म जागरूकता दिवस
2 अप्रैल, 2019 को भारत और ऑस्‍ट्रलिया की नौसेनाओं के बीच तीसरा नौसैनिक युद्धाध्‍यास ‘ऑसीइंडैक्‍सक-2019’ कहाँ शुरू हुआ – विशाखापतनम में
2 अप्रैल, 2019 को किस राज्‍य के ‘कंधमाल हल्‍दी’ को विशिष्‍ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया – ओडिशा
3 अप्रैल, 2019 को किस देश ने व्‍यापारिक तौर पर 5G मोबाईल नेटवर्क लॉन्‍च किया – दक्षिण कोरिया
4 अप्रैल, 2019 को आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के अनुसार संशोधित रेपो दर क्‍या है – 00 प्रतिशत
4 अप्रैल, 2019 को फीफा द्वारा जारी विश्‍व रैंकिंग में भारत को कौन-सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ – 101वाँ (पहला स्‍थान- बेल्जियम)
चार अप्रैल, 2019 को संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘जायेद मेडल’ से किसे सम्‍मानित किया गया – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
4 अप्रैल, 2019 को पूरे विश्‍व में कौन सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय खदान जागरूकता दिवस
5 अप्रैल, 2019 को मैडम तुसाद संग्रहालय में जगह पाने वाले पहले भारतीय फिल्‍ममेकर कौन बने – करण जौहर

अप्रैल करंट अफेयर्स 2019

5 अप्रैल, 2019 को किस विषय के साथ ‘राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस’ मनाया गया – Indian Ocean : An ocean of opportunity
6 अप्रैल, 2019 को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – विक्रम किर्लोस्‍कर
6 अप्रैल, 2019 को LIC के प्रबंध निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – विपिन आनंद
7 अप्रैल, 2019 को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) परिषद के सदस्‍य चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बन गए है – प्रफूल्‍ल पटेल
7 अप्रैल, 2019 को किस विषय के साथ दुनियाभर में ‘विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस’ मनाया गया – Health Coverage : Everyone, Everywhere
सात अप्रैल, 2019 को ‘मलेशिया ओपन-2019’ का खिताब किस पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता– लिन डैन (चीन)
7 अप्रैल, 2019 को बाम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय के नए मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली – प्रदीप नंदराजोग
8-11 अप्रैल, 2019 के मध्‍य द्विपक्षीय सैन्‍य अभ्‍यास ‘बोल्‍ड कुरूक्षेत्र अभ्‍यास-2019’ किन दो देशों के बीच झाँसी के बबीना मिलिट्री स्‍टेशन में सम्‍पन्‍न हुआ – भारत और सिंगापुर
10 अप्रैल, 2019 को चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पर बनी बायोपिक ‘पीएम नरेन्‍द्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। इस फिल्‍म के निर्देशक कौन है – उमंग कुमार
10 अप्रैल, 2019 को विश्‍व भर में कौनसा दिवस मनाया गया – विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस
दस अप्रैल, 2019 को लगातार तीसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के रूप में किसे चुना गया है – विराट कोहली
10 अप्रैल, 2019 को ‘विजडन वुमन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के रूप में किसे चुना गया है – स्‍मृति मंधाना
10 अप्रैल, 2019 को केा पॉल्‍यूशन चार्जजोन को लागू करने वाला पहला शहर कौन बना – लंदन
11 अप्रैल, 2019 को किस तेलुगु कवि को प्रतिष्ठित ‘सरस्‍वती सम्‍मान-2018’ के लिए चुना गया है – के. शिवा रेड्डी (कविता संग्रह ‘पक्‍काकी ओटिमिलिते’ के लिए)

April 2019 Most Important Current Affairs/  अप्रैल करंट अफेयर्स 2019

11 अप्रैल, 2019 को भारत और यूके के बीच बीमा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन’ से किसे सम्‍मानित किया गया – एलिजस जी. वैद्यन
11 अप्रैल, 2019 को किस देश में 30 साल के शासन का अंत के साथ आपातकाल लागू हो गया – अफ्रीकी देश सूडान में
12 अप्रैल, 2019 को पूरे विश्‍व में कौनसा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस
12 अप्रैल, 2019 को रूस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘आर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्‍टल’ से किसे सम्‍मनित किया यगा – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
बारह अप्रैल, 2019 को आन्‍ध्रप्रदेश हाईकोर्ट के पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – न्‍यायमूर्ति विक्रमनाथ
12 अप्रैल, 2019 को अल्‍जीरिया के नए राष्‍ट्रपति किसे नियुक्‍त किया गया है –अब्‍देलकादर बेंसलाह
13 अप्रैल, 2019 को भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम से संबंधित किस घटना को 100 वर्ष पूरे हुए है – जलियाँवाला बाग नरसंहार
13 अप्रैल, 2019 को केन्‍द्र ने रक्षा वित्‍त सचिव किसे नियुक्‍त किया है – गार्गी कौल
14 अप्रैल, 2019 को किस राज्‍य सरकार पर एक फिल्‍म पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने 20 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है – पश्चिम बंगाल
15 अप्रैल, 2019 को ‘सर एडमंड हिलेरी फेलोशिप 2019’ के लिए किसे चुना गया है – पैरा एथलीट दीपा मलिक
15 अप्रैल, 2019 को की गई घोषणा अनुसार 24 से 30 अप्रैल के मध्‍य आयोजित होने वाले आबुधाबी अंतर्राष्‍ट्रीय पुस्‍तक मेला 2019 में गेस्‍ट ऑफ ऑनर कौनसा देश होगा – भारत
पन्द्रह अप्रैल, 2019 को को देश में विकसित लम्‍बी दूरी तक मार करने वाली किस सब-सोनिक मिसाइल का चाँदीपुर ओडिसा स्थित परीक्षण स्‍थल से सफल परीक्षण किया यगा – निर्भय (मारक क्षमता 1000 किमी)
15 अप्रैल, 2019 को पंजाब नेशनल बैक (PNB) ने किसे बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्‍त किया है – राजेश कुमार यदुवंशी

Current Affairs in Hindi PDF

16 अप्रैल, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने कितने रूपये मूल्‍य के नए नोट जारी करने की घोषणा की – 50 रूपये मूल्‍य के नोट
16 अप्रैल, 2019 को भारत का पहला विदेशी पक्षी पार्क कहाँ शुरू किया गया – मुम्‍बई
सोलह अप्रैल, 2019 को सम्‍पन्‍न ‘सिंगापुर ओपन 2019’ बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष एकल एवं महिला एकल का खिताब किसने जीता – क्रमश: केंटो मोमोता (जापान) तथा ताइपे ताई त्‍जु-यिंग (चीनी)
16 अप्रैल, 2019 को फिलिस्‍तीन के पीएम के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया – मोहम्‍मद इश्‍तैह
16 अप्रैल, 2019 को को ‘डच इंटरनेशनल बैडमिंटन खिताब’ किसने जीता – शटलर हर्षिल दानी
17 अप्रैल, 2019 को की गई घोषणा अनुसार 2020 में जी-20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी कौन देश करेगा – सऊदी अरब
17 अप्रैल, 2019 को दुनिया के सबसे बड़े किस विमान ने कैलिफोर्निया में पहली बार उड़ान भरी – स्‍ट्रेटोचॉन्‍च
सत्रह अप्रैल, 2019 को नेपाल ने अपना पहला उपग्रह ‘नेपालीसैट-1’ कहाँ से लॉन्‍च किया – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के वर्जीनिया से
17 अप्रैल, 2019 को RBI के EMV जनादेश को लागू करने वाला भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक कौन बना – केनरा बैंक
17 अप्रैल, 2019 को केा स्‍ट्रीट चाइल्‍ड क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की सद्भावना दूत किसे नियुक्‍त किया गया – मिताली राज को
सतरह अप्रैल, 2019 को कहाँ पर ऐतिहासिक ‘मुजीबनगर दिवस’ मनाया गया – बांग्‍लादेश
18 अप्रैल, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍था, रिपोर्ट्स विद्आउट बॉर्डर्स द्वारा जारी ‘विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता सूचकांक-2019’ में भारत को कौन सा स्‍थान दिया गया है – 140 वां
18 अप्रैल, 2019 को टाइम मैगजीन द्वारा जारी साल 2019 के शीर्ष 100 सबसे प्रतिभाशाली लोगों की सूची किन तीन भारतीयों को शामिल किया गया है – मुकेश अंबानी, अरूंधति काटजू और मेनका गुरूस्‍वामी
अठारह अप्रैल, 2019 को ‘रूरल लैंडस्‍केप’ थीम के साथ कौन सा दिवस मनाया गया – विश्‍व विरासत दिवस

करंट अफेयर्स प्रश्नावली 2019

18 अप्रैल, 2019 को को ड्यूश बैंक ने रवनीत गिल के स्‍थान पर किसको भारत का मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नियुक्‍त किया है – कौशिक शपरिया
18 अप्रैल, 2019 को श्रीलंका द्वारा लॉन्‍च पहले उपग्रह का नाम क्‍या है – रावण-1
अठारह अप्रैल, 2019 को पहली भारतीय महिला एफआरएस कौन बनी – गगनदीप कांग
19 अप्रैल, 2019 को सबसे लंबे समय तक स्‍पेस फ्लाइट का रिकार्ड बनाने वाली महिला कौन बनी – क्रिस्‍टीना कोच
19 अप्रैल, 2019 को पुरूषों की 65 किलाग्राम फ्रीस्‍टाइल श्रेणी की रैंकिंग में विश्‍व में शीर्ष स्‍थान किसने हासिल कर लिया है – बजरंग पुनिया
उन्नीस अप्रैल, 2019 को रॉयल सोसाइटी में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी – गगनदीप कंग (भारतीय मूल की वैज्ञानिक)
20 अप्रैल, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार कौन से दो देश मई में अपने सबसे बड़े नौसेना अभ्‍यास ‘वरूण’ का आयोजन करेंगे – भारत और फ्रांस
20 अप्रैल, 2019 को इंग्‍लैण्‍ड के किस बल्‍लेबाज ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट खेल से सन्‍यास ले लिया – एलेक्‍स हेल्‍स
बीस अप्रैल, 2019 को दक्षिण अफ्रीका में भारत के नए उच्‍चायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – जयदीप सरकार
21 अप्रैल, 2019 को संतोष ट्रॉफी : 2019 का खिताब किसने जीता – सर्विसेस ने पंजाब को हराकर
21 अप्रैल, 2019 को कौन सा दिवस मनाया गया – विश्‍व रचनात्‍मकता और नवाचार दिवस
इक्अकीस अप्रैल, 2019 को 1 लाख करोड़ रूपये का वार्षिक राजस्‍व पार करने वाली पहली भारतीय रिटेल कंपनी कौन बनी – रिलायंस रिटेल
21 अप्रैल, 2019 को कहाँ पर ईस्‍टर के दिन हुए आत्‍मघाती हमलों और सिलसिलेवार बम धमाकों में करीब 253 लोगों की मौत हो गई – श्रीलंका
22 अप्रैल, 2019 को पंडित गोविंद वल्‍लभपंत पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया – सुनील कुमार गौतम (पुस्‍तक ‘संविधान काव्‍य’ हेतु)
22 अप्रैल, 2019 को ट्वीटर ने भारत के एमडी के रूप में किसकी नियुक्ति की – मनीष माहेश्‍वरी

Current Affairs April 2019 in Hindi

22 अप्रैल, 2019 को स्‍टार्टअपब्लिंक द्वारा जारी ‘2019 की स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम रैंकिंग’ में भारत किस स्‍थान पर है – 17वें
22 अप्रैल, 2019 को किस विषय के साथ दुनिया भर में ‘पृथ्‍वी‍ दिवस’ मनाया गया – प्रोटेक्‍ट द स्‍पीशीज
23 अप्रैल, 2019 को एटीपी मास्‍टर्स 1000 खिताब जीतने वाले पहले इतालवी कौन बने – फेबियो फोगनिनी
23 अप्रैल, 2019 को दुनियाभर में कौन सा दिवस मनाया गया– विश्‍व पुस्‍तक एवं कॉपीराइट दिवस
अप्रैल, 2019 को किस देश ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के उपलक्ष्‍य में रामायण की थीम पर विशेष स्‍मारक टिकट जारी किया – इंडोनेशिया
23 अप्रैल, 2019 को जारी ‘इंडेक्‍स ऑफ कैंसर प्रेपरेडनेस (ICP) में भारत किस स्‍थान पर है – 19वें
24-30 अप्रैल, 2019 तक ‘Protected Together : Vaccines work’ विषय के साथ कौन सा सप्‍ताह मनाया गया – विश्‍व टीकाकरण सप्‍ताह
24 अप्रैल, 2019 को किसने एसोचैम के महासचिव पद से इस्‍तीफा दिया – उदय कुमार वर्मा
चोबीस अप्रैल, 2019 को सम्‍पन्‍न 23वीं एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप में भारत ने कौन सा स्‍थान हासिल किया – चौथा (पहला स्‍थान – बहरीन)
24 अप्रैल, 2019 को कतर के दोहा में सम्‍पन्‍न 23वीं एशियाई एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते – 17 (3 स्‍वर्ण, 7 रजत, 7 कांस्‍य)
24 अप्रैल, 2019 को 77वें मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया – मधुर भंडारकर, सलीम खान तथा हेलेन
25 अप्रैल, 2019 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व मनेरिया दिवस ‘पूरे विश्‍व में मनाया गया – Zero Malaria Starts with me
25 अप्रैल, 2019 को ‘राष्‍ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्‍कार-2019’ से किसे सम्‍मानित किया गया – डॉ. बेनी एंटनी
अप्रैल, 2019 को किस बैंक ने भारत का पहला ‘ग्रीन कार लोन’ शुरू किया– भारतीय स्‍टेट बैंक
26 अप्रैल, 2019 को ’71वाँ वर्ल्‍ड प्रेस फ्रीडम हीरो पुरस्‍कार’ किसने जीता – पाकिस्‍तानी पत्रकार सिरिल अलमिदा

Current Affairs April 2019 PDF Download

26 अप्रैल, 2019 को टैगोर साहित्‍य पुरस्‍कार – 2019 किसने जीता – राणा दसगुप्‍ता (उपन्‍यास ‘सोलो’ के लिए)
26 अप्रैल, 2019 को एक ट्रिलियन डॉलर मूल्‍यांकन वाली दुनिया की तीसरी कंपनी कौन बनी – माइक्रोसाफ्ट
छबीस अप्रैल, 2019 को भारत ने बैंकॉंक में एशियाई मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप में कुल कितने पदक जीते – 13 (2 स्‍वर्ण, 4 रजत, एवं 7 कांस्‍य)
26 अप्रैल, 2019 को को विश्‍व का पहला मलेरिया का टीका किस देश ने लॉंच किया – अफ्रीकी देश मलावी
27 अप्रैल, 2019 को एशियाई स्‍नूकर टूर खिताब किसने जीता – पंकज आडवाणी ने ईरान के एहसान हैदरी नेजहाद को हराकर
27 अप्रैल, 2019 को प्‍लास्टिक-मुक्‍त उड़ान भरने वाली पहली प्रमुख एयरलाइन कौन बनी – युएई की एतिहाद एयरलाइन
28 अप्रैल, 2019 को IPL में सबसे ज्‍यादा बार ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने का रिकॉर्ड किसने बनाया – रोहित शर्मा (17 वार)
28 अप्रैल, 2019 को विश्‍वभर में कौन सा दिवस मनाया गया – कार्यस्‍थल पर सुरक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य दिवस
अप्रैल, 2019 को बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्‍कार के लिए किन क्रिकेटरों की सिफारिश की – मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रबीन्‍द्र जडेजा और पूनम यादव
28 अप्रैल, 2019 को किस भारतीय ने चीन के बीजिंग में इंटरनेशनल शूटिंग स्‍पोर्ट फेडरेशन विश्‍व कप में 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता – अभिषेक वर्मा
29 अप्रैल, 2019 को विश्‍व स्‍तर पर कौन सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय नृत्‍य दिवस
29 अप्रैल, 2019 को स्‍पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ का खिताब किसने जीता – बार्सिलोना ने लेवान्‍ते को हराकर
अप्रैल, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार भारत ने किस वर्ष तक मलेरिया को जड़ से खत्‍म करने का लक्ष्‍य रखा है – 2030 तक
30 अप्रैल, 2019 को किस अंतर्राष्‍ट्रीय समूह ने फिलिस्‍तीनी प्राधिकरण को 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रतिमाह देने का वादा किया है – अरब संघ

Current Affairs PDF Download

30 अप्रैल, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद की आधिकारिक घोषणा के अनुसार किन दो देशों को एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा मिला – अमेरिका और ओमान
Details of अप्रैल  करंट अफेयर्स 2019

  1. Subject – Current Affairs 2019
  2. Month – April 2019
  3. Format – PDF
  4. Type – Typewritten
  5. Credit – Vikas Kumar

Download अप्रैल  करंट अफेयर्स 2019

No.-1. Download 15000 One Liner Question Answers PDF

No.-2. Free Download 25000 MCQ Question Answers PDF

No.-3. Complete Static GK with Video MCQ Quiz PDF Download

No.-4. Download 1800+ Exam Wise Mock Test PDF

No.-5. Exam Wise Complete PDF Notes According Syllabus

No.-6. Last One Year Current Affairs PDF Download

No.-7. Join Our Whatsapp Group

No.-8. Join Our Telegram Group

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top